पंजाब में पाकिस्तान की नापाक हरकतों का पर्दाफाश! पुलिस ने दो और आतंकी को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को आईएसआई (ISI) समर्थित आतंकी मॉड्यूल (Terror Module) का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने इस मॉड्यूल के दो सदस्यों को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। यह जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने दी। यह कनाडा स्थित लखबीर लांडा और पाकिस्तान स्थित हरविंदर रिंडा द्वारा नियंत्रित ISI समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल है।
इस मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक एके-56 राइफल, दो मैगजीन और 90 जिंदा कारतूस बरामद (Weapons Recovered) हुए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर लिखा पंजाब पुलिस ने राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के निर्देश पर कनाडा स्थित लखबीर लांडा और पाकिस्तान स्थित हरविंदर रिंडा द्वारा नियंत्रित आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
On directions of CM @BhagwantMann to make Punjab crime-free, @PunjabPoliceInd has busted an ISI-backed terror module controlled by #Canada-based Lakhbir Landa & Pak-based Harvinder Rinda. 2 module members arrested with recovery of one AK-56 Rifle,2 Magazines & 90 live cartridges. pic.twitter.com/z2d6btnlZy
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 23, 2022
यहां एक एके-56 राइफल, दो मैगजीन और 90 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं और दो मॉड्यूल सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर इसने पूछताछ में जुटी हुई हैं. बता दें पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन आतंकी मॉड्यूल पकड़े जा रहे हैं। पंजाब में माहौल खराब करने के लिए धार्मिक कार्येक्रम और राजनीतिक दलों के लोगों पर हमला करने की योजना बना रहा है। पिछले हफ्ते पुलिस ने पंजाब में एक I20 कार से जाते समय पांच आतंकियों को पकड़ा था. उनके पास से भी भारी मात्रा में हथियार बरामद (Weapons Recovered) किए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS