Punjab: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबियों के आवास पर छापेमारी, पंजाब पुलिस का बड़ा ऑपरेशन

Punjab: पंजाब के कई जिलों में आज पुलिस का बड़ा अभियान चल रहा है। कनाडा और ब्रिटेन से ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबी गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस छापेमारी कर रही है। यह ऑपरेशन तकरीबन सुबह 7 बजे से राज्य के कई जिलों में चलाया जा रहा है। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की कई टीमें इस ऑपरेशन में शामिल हैं। इस ऑपरेशन का उद्देश्य भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच सांठगांठ को बाधित करना भी है। ताकि, भारत में देश विरोधी गतिविधियों में कुछ कमी लाई जा सके।
इससे पहले भी पंजाब पुलिस ने की थी बड़ी कार्रवाई
इससे पहले भी पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबियो के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। पंजाब पुलिस द्वारा फरवरी माह में चलाए गए ऑपरेशन के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के 1,490 संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। यह छापेमारी पंजाब पुलिस की कम से कम 200 टीमों के द्वारा की गई और इसमें राज्य भर के लगभग 2,000 पुलिसकर्मी शामिल थे।
डीजीपी ने मामले पर जानकारी दी थी
डीजीपी गौरव यादव ने कहा था कि पुलिस द्वारा लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ द्वारा समर्थित मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद गिरफ्तार किए गए कई लोगों से पूछताछ के बाद एक विशेष घेरा और तलाशी अभियान की योजना बनाई गई थी। उन्होंने आगे कहा कि उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि उनके पास से जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। पुलिस टीम ने अपनी जांच के दौरान विदेश से बैंक लेनदेन का हिसाब की भी जांच की थी।
अब तक कई आतंकी माड्यूल का हुआ भंडाफोड़
बता दें कि मार्च 2022 से अब तक पंजाब पुलिस ने 25 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और 160 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसने 500 से अधिक गैंगस्टरों को भी गिरफ्तार किया और उस अवधि में आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए कई हथियार और गाड़ियां बरामद की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS