आतंकवादियों के निशाने पर पंजाब पुलिस, खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट, रची जा रही है ये साजिश

आतंकवादियों के निशाने पर पंजाब पुलिस, खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट, रची जा रही है ये साजिश
X
पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों ने अपने अलर्ट में कहा है कि पाक आतंकी संगठन की मदद से पंजाब में मौजूद आतंकी पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बना सकते हैं।

नए साल के मौके पर आतंकी कोई बड़ी साजिश रच सकते हैं। इस बीच केंद्रीय खुफिया एजेंसियों (Central Intelligence Agencies) ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट (Punjab Terror Alert) जारी किया है। एजेंसियों ने अपने अलर्ट में कहा है कि पाक आतंकी संगठन की मदद से पंजाब में मौजूद आतंकी पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बना सकते हैं।

खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि आतंकी नए साल के मौके पर पंजाब में बड़े हमले की योजना बना रहे हैं। उन्होंने ने यह भी दावा किया है कि आतंकी थाने के अलावा सरकारी इमारतों को भी निशाना बना सकते हैं। वहीं अलर्ट के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें बीते दिन पंजाब पुलिस ने सीमा पार तस्करों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किलो हेरोइन, हथियार और कारतूस बरामद किए थे।

वही पिछले कई महीनों से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के मामले बढ़े हैं, जिससे निपटने के लिए तैनात बीएसएफ (BSF) के जवान ड्रोन को मार गिराते हैं। और उनकी साजिश को नाकाम कर देते है।

वही सरहाली पुलिस स्टेशन पर रॉकेट से किए गए ग्रेनेड (आरपीजी) हमले की जांच में पुलिस ने मंगलवार को एक सब-मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसे कनाडा स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने लखबीर सिंह उर्फ लांडा के निर्देश पर फिलीपींस से संचालित किया जा रहा था। वही पुलिस ने सब-मॉड्यूल के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया और एक लोडेड आरपीजी और एक रॉकेट लांचर बरामद किया। पुलिस ने दावा किया कि लांडा के निर्देश पर फिलीपींस के यादविंदर सिंह की ओर से सब-मॉड्यूल संचालित किया जा रहा था।

Tags

Next Story