मोहाली: MMS कांड के बाद यूनिवर्सिटी में जबरदस्त हंगामा, 2 दिन के लिए कक्षाएं स्थगित

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में लड़कियों के वीडियो लीक का मामला जोर पकड़ रहा है। यूनिवर्सिटी में जबरदस्त हंगामा हो रहा है। वी वांट जस्टिस (We Want Justice) का नारा लगाते हुए बड़ी संख्या में छात्र कैंपस में वीसी ऑफिस (VC Office) की तरफ मार्च कर रहे हैं। इस बीच बढ़ते हंगामे को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2 दिन (19 और 20 सितंबर) के लिए पढ़ाई बंद करने का ऐलान किया है। यानी 2 दिन को नॉन टीचिंग डे (Non Teaching Day) घोषित किया गया है।
वही यूनिवर्सिटी की 50-60 महिला छात्राओं के नहाते हुए एमएमएस बनाने वाली आरोपी छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी छात्र के बॉयफ्रेंड को शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी के बाद अब कई खुलासे हो सकते हैं।
Punjab | Students protest outside #ChandigarhUniversity in Mohali over the alleged 'leaked objectional videos' row pic.twitter.com/bkRl5siW6w
— ANI (@ANI) September 18, 2022
वही आरोपी छात्रा ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने सिर्फ अपना ही वीडियो भेजा है। किसी दूसरी छात्रा का वीडियो नहीं बनाया है। जबकि दूसरी आरोपित छात्रा का कहना है कि उसने ही 50-60 छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बनाए हैं। इस पर मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी (SSP Vivek Soni) ने बताया आरोपी छात्र के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच (Forensic Investigation) के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा आरोपी छात्र ने पूछताछ में बताया है कि उसने किसी अन्य छात्र का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया है। उसने सिर्फ अपना ही वीडियो भेजा अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के पास भेजा हैं. अब हम इस मामले में भी जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वहां वीडियो क्यों भेजे गए? वही इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति के पीआरओ ने भी बयान जारी किया है। बयान के कहा गया हैं कि अभी तक किसी भी छात्र ने आत्महत्या नहीं की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी लड़की ने अपने प्रेमी को अपनी तस्वीरें/वीडियो भेजे हैं। अन्य कोई सामग्री नहीं मिली। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS