Punjab Accident: मोगा में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की भिड़ंत, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Punjab Accident: मोगा में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की भिड़ंत, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
X
Punjab Accident: पंजाब के मोगा में फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है।

Punjab Accident: पंजाब के मोगा में सोमवार तड़के ट्रक और वरना कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा मोगा के कस्बा फतेहगढ़ पंजतूर के गांव कड़ाहे वाला के नजदीक हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच पुलिस ने मृतकों के परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी। वह भी मौके पर पहुंच गए और उनका रो रो कर बुरा हाल है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी मोगा जिले के गांव शेरपुर तैयबा के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह घटना सुबह करीब दो और तीन बजे के बीच हुई है।

रविवार को भी मोगा में हुआ था हादसा

इससे पहले बीते दिन रविवार को भी मोगा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था। यहां मोगा से लुधियाना जा रही बारातियों की कार सड़क पर पराली से भरे खड़े ट्राले से जा टकराई थी। इस हादसे में दूल्हे समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा लुधियाना-फिरोजपुर मेन रोड पर अजीतवाल के पास हुआ था। हादसे के बाद सारी खुशी पलभर में मातम में बदल गई।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान: दौसा में रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरी यात्रियों से भरी बस, चार की मौत, 24 घायल

Tags

Next Story