पंजाब में कहर बनकर बरसी बारिश, घर की छत गिरने से तीन लोगों की मौत

पंजाब में कहर बनकर बरसी बारिश, घर की छत गिरने से तीन लोगों की मौत
X
पंजाब में गुरुवार की रात तेज बारिश दर्ज की गई। वहीं एक परिवार पर यह बारिश आफत बनकर बरसी। यहां एक मकान की छत बारिश की वजह से ढह गई। जिसकी जिद में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।

पंजाब में गुरुवार की रात तेज बारिश दर्ज की गई। वहीं एक परिवार पर यह बारिश आफत बनकर बरसी। यहां एक मकान की छत बारिश की वजह से ढह गई। जिसकी जिद में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।

अमृतसर के सुल्तानविंड रोड स्थित गुरु नानक पुरा की गली नंबर 2 में भारी बारिश के कारण गुरुवार की आधी रात को तीन मंजिला इमारत की छत गिर गई। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। इस हादसे ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है। वहीं हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत अभियान चलाया और 10 के करीब लोगों को मलबे से किसी तरह बाहर निकाला। हालांकि घटना के बारे में पता चलते ही बी डिवीजन थाने की पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया था, लेकिन मलबा हटाने में हुई देरी के कारण 8 साल की गुल्लू और उसके पिता सनी की मौत हो चुकी थी।

सहायक एएसआई प्रभजीत सिंह ने कहा कि बारिश के कारण छत ढह गई और पुलिस अभी किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रही है। बताया गया कि अमृतसर के गुरुनानक पुरा में यह हादसा हुआ और राहत-बचाव कार्य जारी है। बताया गया कि यह घटना गुरुवार रात की है। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। हादसे के वक्त घर में 10 लोग मौजूद थे।

Tags

Next Story