Tomato Price: पंजाब का युवक टमाटर बेचने पहुंचा सुनार की दुकान, CM मान से मांगी सिक्योरिटी

Tomato Price: पंजाब का युवक टमाटर बेचने पहुंचा सुनार की दुकान, CM मान से मांगी सिक्योरिटी
X
Tomato Price Hike: टमाटर की कीमत ने 100 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर लिया है। आसमान छूते भाव के बीच पंजाब का एक युवक सुनार की दुकाने में टमाटर बेचने पहुंचा गया। हद तो तब हो गई जब उसने सीएम भगवंत मान से अपने लिए सिक्योरिटी की मांग की। आगे जानें क्या है यह दिलचस्प मामला...
Tomato Price Hike: टमाटर की कीमत ने बड़ी छलांग लगाते हुए चंद दिनों में ही 100 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर लिया है। टमाटर (Tomato) की महंगाई ने आम लोगों का स्वाद बिगाड़ दिया है। इस बीच पंजाब के एक शख्स का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक अपने सिर पर टमाटर का ताज, गले में टमाटर की माला और पॉलिथीन में कुछ टमाटर लेकर सुनार की दुकान पर गया। उसने कहा आप इसे खरीद लो, जब मैं बाजार की ओर टमाटर लेकर निकलता हूं तो आसपास के लोगों की नजर मुझ पर रहती है। इससे जान का खतरा बना हुआ है। उस युवक ने पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) से अपने लिए सिक्योरिटी तक की मांग की है।
यह पूरा मामला पंजाब के संगरूर इलाके का है।

युवक ने सीएम से मांगी सिक्योरिटी

टमाटर के दाम 100 रुपये (Tomato Price) के पार हो गए हैं। कीमत बढ़ने से परेशान संगरूर इलाके के रहने वाले युवक का नाम अवतार सिंह तारा है। युवक ने कहा कि ये टमाटर नहीं गोल्ड (सोना) है, आप इसे खरीद लो। इतना ही नहीं उसने संगरूर की सड़कों और बाजारों में घूमकर खुद को लोगों से अमीर आदमी बताया। युवक ने आगे कहा कि जब मैं गली से निकलता हूं, लोग मेरी ओर देखते हैं क्योंकि मेरे पास टमाटर हैं। मेरे लिए टमाटर गोल्ड की तरह है। अवतार सिंह तारा ने खुद को सबसे अमीर बताते हुए कहा, मैं पंजाब के CM भगवंत मान से अपनी सिक्योरिटी की मांग करता हूं। मेरी जान को खतरा है।

Also Read: दिल्ली-मुंबई में ऑरेंज अलर्ट, आगे इन राज्यों में होगी मानसूनी बारिश

समाजसेवी ने किया अनोखा प्रोटेस्ट

पंजाब के संगरूर शहर के अवतार सिंह एक समाजसेवी है। उन्होंने कहा कि आज लोग हर दिन बढ़ती कीमतों के दबाव से जूझ रहे हैं। अवतार सिंह अक्सर आम लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर अलग और खास अंदाज में प्रोजेस्ट करते हैं। अब उन्होंने इसी कड़ी में उसने टमाटर के बढ़ रहे दाम को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है।

Tags

Next Story