राहुल गांधी ने सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से की मुलाकात, पिता को गले लगाकर ढांढस बंधाया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को पंजाब के गायक और नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) के परिवार से मिलने मानसा के मूसा गांव पहुंचे। यहां पहुंचकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात कर सिंगर की हत्या पर दुख जाहिर किया। राहुल गांधी ने सिद्धू मुसेवाला को श्रद्धांजलि दी और उनके पिता को गले से लगाकर ढांढस बंधाया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पार्टी प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
बता दें कि पंजाब के गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को वक्त सड़क पर ही खुलेआम हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। सिद्धू मूसेवाला ने मानसा से चुनाव लड़ा, लेकिन वह जीत हिसाल करने में नाकाम रहे। आम आदमी पार्टी ने उनकी सुरक्षा घटा दी थी जिसके एक दिन बाद ही उनकी हत्या हो गई थी।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में सोमवार को दो गिरफ्तारियों हुईं
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते सोमवार को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दो गिरफ्तारी हुई थीं। इसमें से एक व्यक्ति पर सिद्धू मूसेवाला की मुखबरी देने का आरोप है। वहीं दूसरा व्यक्ति हत्या में शामिल बताया जा रहा है। मुसेवाला की हत्या में शामिल 8 शूटरों की पहचान भी गई है। 2 शूटर पुणे, 3 शूटर पंजाब, 2 शूटर हरियाणा और 1 शूटर राजस्थान का रहने वाला है। ये सभी लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS