नए कृषि विधेयकों के खिलाफ केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले- हर किसान की आत्मा पर आक्रमण है यह कानून

चंडीगढ़। संसद में कृषि विधेयकों के पारित होने के बाद से इन विधेयकों पर राजनीति व विरोध पूरी तरह जोरों पर है। एक तरफ किसानों का इन विधेयकों के प्रति विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नये कृषि कानूनों को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर हमला जारी रखा और दावा किया कि ये कानून 'हर किसान की आत्मा पर आक्रमण'' हैं तथा इस तरह के कानून ने देश की नींव को कमजोर किया है। उन्होंने कहा कि ये तीनों कानून इस देश के हर किसान की आत्मा पर आक्रमण हैं, ये उनके (किसानों के) खून-पसीने पर आक्रमण हैं। और इस देश के किसान एवं मजदूर इस बात को समझते हैं। राहुल ने पंजाब और हरियाणा की अपनी हालिया यात्रा के दौरान नये कृषि कानूनों के खिलाफ की गई 'ट्रैक्टर रैलियों'' का जिक्र करते हुए कहा कि मैं कुछ दिन पहले पंजाब और हरियाणा आया तथा हर किसान एवं मजदूर को मालूम है कि ये तीनों कानून उन पर आक्रमण हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर खुश हैं कि पंजाब सरकार ने केंद्र के इन नये कृषि कानूनों को लेकर 19 अक्टूबर को विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है, जहां विधायक इन कृषि कानूनों के बारे में फैसला करेंगे। पंजाब में 'स्मार्ट गांव अभियान' के दूसरे चरण की शुरूआत पर डिजिटल संबोधन के दौरान उन्होंने यह कहा। इस अभियान के तहत करीब 50,000 विभिन्न विकास कार्यों के लिये 2,663 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS