रेलवे के प्रवक्ता ने दी जानकारी, पंजाब में ट्रेनों के चलने की खबरें सरासर गलत, अभी बहाल नहीं हुईं सेवाएं

नई दिल्ल। रेलवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसानों के प्रदर्शन के कारण पंजाब में ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है। किसान नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। रेलवे ने पंजाब में ट्रेनों के परिचालन को पूर्ण रूप से स्थगित कर दिया है, इस बात की जानकारी उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में ट्रेनों के चलने की खबरें आईं थी जो कि सरासर गलत और अफवाहों से भरी हुई हैं। पंजाब में किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक लगा हुआ है और यह आगे भी जारी रहने वाला है। रेलवे ने गुरुवार को कहा कि किसानों द्वारा जारी आंदोलन के कारण पंजाब में ट्रेन सेवा स्थगित है और किसी भी पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत नहीं की गई है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने कहा कि कई जगह यह प्रकाशित किया गया है कि पंजाब में ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू किया गया है। लेकिन ऐसा कुछ भी निर्णय नहीं लिया गया है। ये खबरें झूठी हैं और ट्रेनें नहीं चल रही हैं। कुमार ने कहा कि ये खबरें 22 अक्टूबर को जारी की गई एनआर प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से प्रकाशित की गई हैं जिसमें कहा गया था कि मालगाड़ियों की सेवाएं एक दिन के लिए फिर से शुरू की गईं थीं। जिसके बाद स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे भी रोक दिया गया। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने कहा कि कई जगह यह प्रकाशित किया गया है कि पंजाब में ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS