punjab corona : एक ही दिन में रिकॉर्ड 2,526 नए मरीज सामने आए, मृतकों की संख्या में भी इजाफा

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यहां कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है। सबसे ज्यादा जो चिंता की बात है वो ये है कि प्रदेश में कोरोना से मरनेवालों के आंकड़े डराने वाले साबित हो रहे हैं। यहां कोरोना से मरनेवालों की दर पहले नंबर पर आ गया है। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 63 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,137 पहुंच गई जबकि संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,526 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 74,616 हो गई है। एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, लुधियाना में 12,जालंधर में आठ, बठिंडा और पटियाला में सात-सात, होशियारपुर में पांच,तरण-तारण और संगरूर में चार-चार, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और मुक्तसर में दो-दो जबकि फरीदकोट, मोहाली, मोगा और फिरोजपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई। इसके अनुसार, इस बीमारी से 1,402 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या अब 53,308 पहुंच गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि पंजाब में अभी 19,096 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 13,32,564 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
चंडीगढ़ में तीन और मरीजों की मौत, 305 नए मरीज मिले
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 83 हो गई। वहीं, संक्रमण के 305 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7,292 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक मृतकों में 83 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है। वहीं संक्रमण के नए मामलों में डेढ़ साल का एक बच्चा भी शामिल है। अभी संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 2,606 है। चंडीगढ़ में अभी तक कुल 4,600 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS