Akali Dal और BJP फिर कर सकते हैं गठबंधन, 6 जुलाई को चंडीगढ़ में बैठक करेंगे Badal

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में एक साल से भी कम समय बचा है। लिहाजा सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। इस सिलसिले में भाजपा ने भी नए गठबंधन बनाने शुरू कर दिए हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) और भाजपा (BJP) में एक बार फिर गठबंधन हो सकता है। सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को पंजाब भाजपा बनाने के बाद दोनों पार्टियों के बीच फिर से गठबंधन होने का संकेत मिल रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने 6 जुलाई को दोपहर में चंडीगढ़ (Chandigarh) स्थित प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों और हलका प्रभारियों को हाजिर रहने को कहा गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी पंजाब की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेगी और आने वाले चुनाव को देखते हुए भविष्य की रणनीति तैयार करेगी।
4 जुलाई को बदले गए हैं पंजाब भाजपा के अध्यक्ष
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने 4 जुलाई को चार राज्यों में अपने प्रदेश अध्यक्ष बदले हैं, जिनमें पंजाब (Punjab) भी शामिल है। प्रदेश में सुनील जाखड़ को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। बता दें कि जाखड़ की पंजाब में हिंदू और सिख समाज दोनों में अच्छी पकड़ है। बीजेपी ने पहले की तरह अकाली दल से गठबंधन कर हिंदू-सिख भाईचारा नीति पर चलने का संकेत दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में शिरोमणि अकाली दल से हरसिमरत कौर या सुखबीर सिंह बादल को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है।
Also read: सीएम Mann ने कैप्टन पर लगाया आरोप, बोले- वक्फ बोर्ड की जमीन मुख्तार के बेटों-भतीजों को दी
1996 में पहला गठबंधन हुआ था दोनों पार्टियों के बीच
शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के बीच साल 1996 में पहला गठबंधन हुआ था। अकाली दल एनडीए के सबसे पुराने साथियों में से एक था, लेकिन 2021 में कृषि कानूनों के विरोध में अकाली दल ने भाजपा से रिश्ता तोड़ लिया था। इसके बाद अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के निधन पर पीएम नरेन्द्र मोदी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। उसके बाद से ही दोनों दलों के बीच गठबंधन की चर्चा होने लगी थी।
Also read: गुरदासपुर में भगवंत मान पर बरसे शाह, बोले- Mann पंजाब के CM या केजरीवाल के पायलट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS