चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब LPU में हुआ बवाल, हॉस्टल में छात्र ने की खुदकुशी, रातभर मचा हंगामा

पंजाब में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) के बाद अब एक और मशहूर यूनिवर्सिटी में मंगलवार रात को छात्रों ने जमकर प्रदर्शन (Demonstration) किया। मामला लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का है। बताया जा रहा है कि यहां हॉस्टल के कमरे में एक छात्र ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने छात्र के पास से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी बरामद किया है, जिसमें उसने आत्महत्या के पीछे कई कारणों का खुलासा किया है।
जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने कैंपस परिसर में रातभर जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच में जुटी हुई है। वही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
Jalandhar, Punjab | Students gathered in large numbers last night inside the Lovely Professional University campus to protest over the suicide of a first-year student
— ANI (@ANI) September 21, 2022
The initial probe has now unfurled the reasons, as mentioned in the suicide note, to be personal issues. https://t.co/Twjt5OqX4o pic.twitter.com/equATAIbPj
फगवाड़ा के डीएसपी जसप्रीत सिंह (DSP Jaspreet Singh) ने बताया कि कपूरथला पुलिस का कहना है कि हमें 20 सितंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) में बी डिजाइन के प्रथम वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली। हम मौके पर पहुंचे और एक सुसाइड नोट बरामद किया। जिसमें निजी कारणों का हवाला दिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।
Punjab | We received info at around 5:30pm on September 20 that a first-year student of B. Design at Lovely Professional University died by suicide. We reached the spot & recovered a suicide note which cited personal reasons; further investigation underway: Kapurthala Police pic.twitter.com/GKCqMpjLvV
— ANI (@ANI) September 21, 2022
आगे की जांच जारी है। एसडीएम फगवाड़ा ने लवली यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कि वे किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और न ही उस पर विश्वास करें। पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। वही इस मामले पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की तरफ से बयान जारी किया गया हैं. बयान में कहा गया हैं कि मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में खुदकुशी की वजह निजी कारण बताया हैं। यूनिवर्सिटी जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS