CM Mann Debate Challenge: सीएम मान के लाइव डिबेट चैलेंज को बीजेपी ने स्वीकारा, तारीख का भी ऐलान, अब खुलेगा चिट्ठा

CM Mann Open Debate Challenge: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में सभी पार्टियों के प्रदेश प्रधानों को बड़ा चैलेंज दे दिया है। उन्होंने चैलेंज में साफ-साफ लफ्जों में कहा कि वो हर रोज की किच-किच से बजाय लाइव आकर बहस करें। सीएम मान के खुली बहस के चैलेंज के बाद से सियासी माहौल गर्म हो गया है। जानकारी के मुताबिक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मान के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है। जाखड़ के चैलेंज स्वीकार करने के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है, तो चलिए देखते हैं कि भाजपा ने चैलेंज पर क्या प्रतिक्रिया दी है।
BJP ने किया स्वीकार
पंजाब के भाजपा प्रदेश प्रमुख सुनील जाखड़ ने सीएम मान के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा कि भाजपा पंजाब के हर मुद्दे पर बहस करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही जाखड़ ने राज्य में पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि ‘तू इधर-उधर की बात न कर, ये बता कि काफिला क्यों लूटा। भगवंत मान जी, पंजाब के हर मुद्दे पर बहस करने के लिए हम हर समय तैयार हैं। बीजेपी के इस बयान के बाद से माना जा रहा है कि अगर बहस होती है तो दोनों नेताओं दमदार बहस की दंगल देखने को मिल सकती है। हालांकि, अभी डिबेट कब होगी इसके बारे में कोई भी तारीख का ऐलान नहीं किया है।
भाजपा प्रधान जाखड़ जी, अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और कांग्रेस के राजा वडिंग-प्रताप बाजवा जी को मेरा खुला निमंत्रण है कि रोज-रोज की किच-किच के बजाय एक बार आएं और पंजाबियों व मीडिया के सामने बैठकर पंजाब को अब तक किसने कैसे लूटा, भाई-भतीजे, साले-जीजे, मित्र-मुलाहजे, टोल-प्लाजे,…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 8, 2023
ये है मामला
बता दें कि सीएम भगवंत मान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वाड़िंग-प्रताप बाजवा को चैलेंज देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि विपक्षी दलों के राज्य प्रमुखों को मेरा खुला निमंत्रण है कि वे रोज रोज की कीच-कीच की बजाए पंजाबियों और मीडिया के सामने आएं और बहस करें। सीएम मान के चैलेंज को अब भाजपा ने स्वीकार करते हुए जवाब दिया है। कांग्रेस और अकाली दल की ओर से इस निमंत्रण पर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।
ये भी पढ़ें:- Karnataka: बेंगलुरु में पटाखे की दुकान में आग लगने से 14 लोगों की मौत, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS