सनी देओल ने गुरदासपुर का दौरा कर कोविड 19 की स्थिति का लिया जायजा

सनी देओल ने गुरदासपुर का दौरा कर कोविड 19 की स्थिति का लिया जायजा
X
गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल अपने संसदीय क्षेत्र गए और वहां कोविड-19 महामारी तथा अन्य मुद्दों पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।

गुरदासपुर। गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल अपने संसदीय क्षेत्र गए और वहां कोविड-19 महामारी तथा अन्य मुद्दों पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। बॉलीवुड अभिनेता पर कांग्रेस समेत उनके विरोधी आरोप लगाते रहे हैं कि वह बहुत दिनों तक अपने संसदीय क्षेत्र से गायब रहते हैं। इस बार देओल छह महीने बाद गुरदासपुर गए। सांसद ने उपायुक्त मोहम्मद इशफाक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर एस सोहल से मुलाकात की। इसके बाद देओल ने ट्वीट किया कि कोरोना पर लोगों को जागरूक करने और गुरदासपुर की कानून व्यवस्था की स्थिति पर एसएसपी से सकारात्मक बातचीत हुई।

सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा तैयार योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में अनावश्यक देरी न हो। सनी देयोल ने पहले डीसी मोहम्मद इशफाक से बैठक कर उनसे जिले में कोरोना की स्थिति संबंधी सारी जानकारी हासिल की। इसके बाद केंद्र सरकार के प्रोजेक्टों के तहत चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि वे लगातार केंद्र सरकार की ओर से करवाए जाने वाले कार्यो को लेकर विभिन्न मंत्रियों के साथ मुलाकात कर रहे हैं। हालांकि सांसद सनी देयोल कोरोना काल के दौरान पहली बार ही अपने हलके में पहुंचे हैं, लेकिन वे समय-समय पर कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को जरूरी सहायता मुहैया करवाते रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एसएसपी राजिंदर सिंह सोहल से भी मुलाकात की और जिले में सुरक्षा व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उनके साथ पार्टी के नेता नहीं दिखे।

Tags

Next Story