Arvind Kejriwal की 'मुंहबोली बहन' केरोसीन लेकर पानी की टंकी पर चढ़ीं, बोलीं- वादा पूरा नहीं किया

पंजाब (Punjab) के सरकारी स्कूलों (Government School) में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) की भर्ती न होने से बेरोजगार शिक्षकों (Unemployed Teachers) का आक्रोश पिछले एक साल से लगातार बना है। इन शिक्षकों को उम्मीद थी कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनेगी तो उन्हें भी सरकारी नौकरी (Government Job) मिल जाएगी। बावजूद इसके मायूसी झेलनी पड़ी। ऐसे में शिक्षिकाओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध दर्ज कराया। अब एक सप्ताह के अंतराल पर ही फिर से दो शिक्षिकाएं पानी की टंकी में चढ़कर अपनी मांग (Demands) उठा रही हैं। खास बात है कि इस बार भी पानी की टंकी में चढ़ने वाली दो शिक्षिकाओं में से एक शिक्षिका ऐसी हैं, जिन्होंने पहले भी इसी तरह प्रदर्शन करके अरविंद केजरीवाल को अपना मुंहबोला भाई बताते हुए वादों की अनदेखी करने का आरोप लगाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक शिक्षक सिप्पी शर्मा ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि हमें पिछली पंजाब सरकार द्वारा नौकरियों की गारंटी दी गई थी, लेकिन कभी नहीं मिली। उस समय आम आदमी पार्टी ने हमें नौकरियों का आश्वासन दिया था, लेकिन आप सरकार के सात महीने के बाद भी हमें अभी भी झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में भी मैंने सभी नवरात्रि, दशहरा, दीवाली त्योहार इसी तरह मनाए। मुझसे विनती है कि आप मुझे इस बार भी यूं त्योहार मनाने के लिए न मजबूर करें। अपना वादा पूरा करें। देखिये उनका पूरा वीडियो
Physical training instructor teacher Sippy Sharma says, "We were guaranteed jobs by previous Punjab govt, but never got one. At that time, AAP assured us of jobs, but even after 7months of AAP govt,still false assurance being given to us."
— ANI (@ANI) October 5, 2022
(Source:Selfmade video by Sippy Sharma) pic.twitter.com/oM7aTJLdII
प्रशिक्षिका सिप्पी ने केजरीवाल को बताया था मुंहबोला भाई
बता दें कि सिप्पी शर्मा ने एक सप्ताह पहले शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर शहीद के ही गांव में पानी की टंकी पर चढ़कर धरना प्रदर्शन किया था। वो वीडियो में यह कहती दिखाई थीं कि उनके मुंह बोले भाई अरविंद केजरीवाल ने उनसे वादा किया था कि सत्ता में आते ही उन्हें नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद मिलने से कतराते हैं। आज मजबूरी में अपना हक लेने के लिए उन्हें शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर खटकड़कलां में पानी की टंकी पर धरना लगा कर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा था कि शायद अरविंद जी उनकी मांग पर ध्यान देंगे। सिप्पी ने जो ताजा वीडियो शेयर किया है, उसमें कहा कि हमें कई बार आश्वासन देकर नीचे उतारा जा चुका है, लेकिन हमारी मांग पूरी नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को पूरा किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS