पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक, युवक जबरन गले लगा, देखें वीडियो

पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक, युवक जबरन गले लगा, देखें वीडियो
X
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। एक युवक ने राहुल गांधी को जबरन गले लगा लिया।

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। होशियारपुर में यात्रा के दौरान एक युवक ने राहुल गांधी को जबरन गले लगा लिया। युवक ने जब राहुल गांधी को गले लगाया तो पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष राजा वार्डिंग (Raja Warding) की मदद से राहुल गांधी ने उसे धक्का देकर छुड़ाया।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है की अचानक एक युवक भागते आता है और राहुल गांधी से चिपट जाता है। इसके बाद मौके पर मौजूद राजा वार्डिंग की मदद से राहुल उसे धक्का देकर अपने आप को छुड़ा लेते है। वहीं इसके बाद बस्सी गांव में टी-ब्रेक के लिए जाते समय एक युवक सिर पर भगवा कपड़ा बांधे राहुल के करीब आ गया।

हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और वहां से हटा दिया है। ये दोनों घटनाएं 35 मिनट के अंदर हुईं। पंजाब में सबसे ज्यादा सुरक्षा राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को दी गई है। यहां वे थ्री लेयर सुरक्षा में चल रहे हैं। पहले पंजाब पुलिस (Punjab Police) का घेरा, फिर पंजाब पुलिस और स्टेट सीआईडी का घेरा और आखिर में राहुल की सिक्योरिटी है। वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने सुरक्षा में चूक को खारिज करते हुए कहा कि युवक राहुल गांधी का प्रशंसक था, जिसने उत्साह में उन्हें गले लगा लिया। उसकी मंशा बुरी नहीं थी।

बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर अर्लट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को कुछ स्थानों पर पैदल यात्रा नहीं करने की हिदायत दी है और कार से चलने की सलाह दी है।

Tags

Next Story