Video: AAP विधायक को पति ने मारा जोरदार थप्पड़, CM मान से की कार्रवाई की मांग

पंजाब (Punjab) के तलवंडी साबो से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की विधायक प्रोफेसर बलजिंदर कौर ( Baljinder Kaur) घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का शिकार हो गईं। उन्हें उनके पति सुखराज बल ने थप्पड़ मारा था। जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 10 जुलाई का बताया जा रहा हैं। जिसमें तलवंडी साबो से आप की महिला विधायक के पति बलजिंदर कौर से बहस करते हुए उन्हें थप्पड़ मारता नजर आ रहा हैं।
इस मामले में मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को घरेलू हिंसा के इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए। वही इस मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा है कि अगर मेरे विभाग को इस मामले में शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि विधायक बलजिंदर कौर का अपने पति से झगड़ा चल रहा है और इस कारण विधायक परेशान चल रही हैं।
#Punjab :- A viral video of MLA Baljinder Kaur (talwandi Sabo) has been slept by her husband, As per reports, it's matter of Domestic issue#AAP #WomensRights #slapface pic.twitter.com/6ilZ4DaFBR
— Harpreet Singh Sethi (@Harpreetsethi95) September 1, 2022
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद से प्रो. बलजिंदर कौर (Baljinder Kaur) अपने मायके गांव जग्गा राम तीर्थ में रह रही है। विधायक का फोन भी बंद है। उनके भाई उदय दीप सिंह ने बताया कि मामला कुछ हफ्ते पुराना है। हम बलजिंदर कौर को अपने साथ घर ले आए हैं। अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं की गई है, परिवार अभी भी सोच रहा है कि आगे क्या किया जाए। मामले में विधायक प्रो. बलजिंदर कौर के पक्ष का पता नहीं चला है।
हालांकि, वीडियो के वायरल ( Viral Video) होने के बाद महिलाओं के लिए काम करने वाले संगठनों ने इस पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि विधायक जैसे पदों पर आसीन महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। यह मामला महिलाओं के खिलाफ हिंसा की ओर इशारा करता है कि किस तरह पुरुषवादी सोच वाले पुरुष महिलाओं को कम आंकते हैं। बता दें प्रो.बलजिंदर कौर तलवंडी विधानसभा सीट (Talwandi Assembly seat) से विधायक हैं। बलजिंदर कौर ने शिअद उम्मीदवार जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को 15,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS