विजिलेंस ब्यूरो ने कांग्रेस नेता साधु सिंह धर्मसोत को किया गिरफ्तार, जानें क्या लगा है आरोप

विजिलेंस ब्यूरो ने कांग्रेस नेता साधु सिंह धर्मसोत को किया गिरफ्तार, जानें क्या लगा है आरोप
X
साधु सिंह धर्मसोत कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) कैबिनेट में पंजाब के वन और समाज कल्याण मंत्री थे।

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharamsot) को विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने आज सुबह करीब 3 बजे भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। साधु सिंह धर्मसोत कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) कैबिनेट में पंजाब के वन और समाज कल्याण मंत्री थे। धर्मसोत (Dharamsot) पर पेड़ कटाई के बदले रिश्वत लेने का आरोप है।

साधु सिंह धर्मसोत के पर आरोप है कि जब वे पंजाब में वन मंत्री के रूप में कार्रयत थे तो उस दौरान उन्होंने पेड़ों को काटने की अनुमति दी और इसके एवज में रिश्वत ली थी। विकास परियोजनाओं को अंजाम देने के लिए पेड़ों को काटे जाने पर ठेकेदारों द्वारा उन्हें कथित तौर पर प्रति पेड़ 500 रुपये का भुगतान किया गया था। धर्मसोत पर दलित छात्रवृत्ति योजनाओं में करोड़ों रुपये के घोटाले के मास्टरमाइंड का भी आरोप लगाया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब के मोहाली में कुछ जंगल अधिकारियों को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई। अधिकारियों ने पूछताछ में बताया, धर्मसोत एक पेड़ काटे जाने के बदले 500 रुपये की रिश्वत लेते थे। इसके अलावा नए पेड़ लगाने के बदले भी रिश्वत ली जाती थी। जिसका हिस्सा सीधे तत्कालीन मंत्री धर्मसोत के पास भी जाता था। विजिलेंस ब्यूरो ने इसी पूछताछ के आधार पर धर्मसोत को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व मंत्री धर्मसोत को अब मोहाली लाया जा रहा है। जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाया गया था तो उस समय धर्मसोत की भी मंत्री पद से छुट्‌टी कर दी गई थी। वहीं पंजाब में सीएम भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने हाल ही के दिनों में भ्रष्टाचार के मामले में अपने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया था।

Tags

Next Story