पंजाब पुलिस की बर्बरता, महिला किसान को मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर आलोचना

पंजाब पुलिस की बर्बरता, महिला किसान को मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर आलोचना
X
पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) में दिल्ली कटरा नेशनल हाईवे पर किसानों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान पंजाब पुलिस (Punjab) के एक अधिकारी ने प्रदर्शन कर रही महिला को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर पंजाब पुलिस की कड़ी आलोचना हो रही है।

पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) में दिल्ली कटरा नेशनल हाईवे पर किसानों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान पंजाब पुलिस (Punjab) के एक अधिकारी ने प्रदर्शन कर रही महिला को थप्पड़ मार दिया। इस बात पर किसान (Farmer) भड़क गए और जमकर खूब हंगामा किया। जमीनों का सही मुआवजा ना मिलने के कारण प्रदर्शन कर रहे 50 किसानों को हिरासत में ले लिया गया है। इस प्रदर्शन में बड़ी मात्रा में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं। महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद पंजाब पुलिस और भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann government) की खूब आलोचना हो रही है।

आज रेल रोको आंदोलन का प्लान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब पुलिस को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा तो उन्होंने पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, आज पंजाब में रेल रोको आंदोलन की शुरूआत की जा रही है। इसी को देखते हुए किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पंजाब (Punjab) में इस बार किसानों की नाराजगी राज्य सरकार के साथ है, ना कि केंद्र सरकार के साथ। साथ ही, उन्होंने बताया कि मजबूरन किसानों को रेल रोको आंदोलन करना पड़ रहा है।

पंधेर ने बताया कि सरकार ने किसानों के साथ एक समझौता किया था कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाता है, तब तक उनकी जमीन पर कब्जा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी किसानों से अगस्त माह तक का समय मांगा था, लेकिन जालंधर के उपचुनाव में जीत के बाद सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी पर उतर रही है।

Also Read: 3 ब्लास्ट के बाद Golden Temple पास मिला पत्र, लिखा- अमृतपाल को रिहा करो

किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद सियासत तेज

पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) में किसानों पर हुए इस लाठीचार्ज के बाद सियासत भी गरमा गई है। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने ट्वीट कर कहा कि श्री हरगोबिंदपुर में किसानों, खासतौर पर महिलाओं और बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ इस तरह के दुर्व्यवहारा के बाद पंजाबियों को झकझोर कर रख दिया है। यह बर्बरता आप सरकार के किसान विरोधी होने को दिखाता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) किसानों पर इस तरह के अत्याचार करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करता है।

Tags

Next Story