Rajasthan Corona Update : 1023 नए मामले मिले, कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार

Rajasthan Corona Update : 1023 नए मामले मिले, कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार
X
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की रफ्तार धीमी हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस ने जो दिवाली के बाद एक बार फिर से तबाही मचा रखी थी अब उस पर थोड़ा नियंत्रण होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,023 नए मामले शुक्रवार को सामने आये।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की रफ्तार धीमी हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस ने जो दिवाली के बाद एक बार फिर से तबाही मचा रखी थी अब उस पर थोड़ा नियंत्रण होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,023 नए मामले शुक्रवार को सामने आये। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,03,732 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं, राज्य में संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर 2,657 हो गई। राज्य में कोरोना वायरस ने भयावह रूप ले लिया था। यहां लगभग तीन हजार से अधिक रोजाना के मामले सामने आ रहे थे। यहां संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। अभी भी यहां हालात कुछ बेहतर तो हुए हैं मगर इस घातक बीमारी को लेकर खतरा अभी तक टला नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक जयपुर में कुल 495, जोधपुर में 283, अजमेर में 217, बीकानेर में 165, कोटा में 164, भरतपुर में 118, उदयपुर में 109, और पाली में 108, सीकर में 95 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 1075 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो गए। राज्य में अब तक कुल 2,89,375 लोग ठीक हो चुके हैं।

Tags

Next Story