Rajasthan Corona update : 14 और मरीजों की मौत, संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 88 हजार के पार

Rajasthan Corona update : 14 और मरीजों की मौत, संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 88 हजार के पार
X
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी तो आई है मगर यहां रोजाना संक्रमित सामने आ रहे हैं। प्रदेश के बड़े शहरों जैसे जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, में संक्रमण के नए मामले ज्यादा मिल रहे हैं।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी तो आई है मगर यहां रोजाना संक्रमित सामने आ रहे हैं। प्रदेश के बड़े शहरों जैसे जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, में संक्रमण के नए मामले ज्यादा मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1473 नये मामले सामने आने के बाद अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,88,692 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों का आंकड़ा 2514 पर पहुंच गया है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक के पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हुई हैं जिससे मृतकों की संख्या अब बढ़कर 2514 हो गयी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 2768 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। इससे राज्य में अब तक कुल 2,68,457 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को संक्रमण के 1473 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,88,692 हो गयी जिनमें से 17,721 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 361, जोधपुर में 145,कोटा में 101, भीलवाडा में 72, अजमेर—उदयपुर में 64—64, पाली में 62 नये संक्रमित शामिल हैं।

कहां कितनी हुई मौतें-

जयपुर में 469

जोधपुर में 265

अजमेर में 206

बीकानेर में 164

कोटा में 156

भरतपुर में 116

उदयपुर में 106

पाली में 100

Tags

Next Story