Rajasthan Corona : संक्रमण से 15 और लोगों की मौत, रिकॉर्ड 2,173 नये मामले

Rajasthan Corona : संक्रमण से 15 और लोगों की मौत, रिकॉर्ड 2,173 नये मामले
X
राजस्थान में कोरोना वायरस अपने चरम पर है। प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई जबकि 2,173 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,35,292 हो गई है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस अपने चरम पर है। प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई जबकि 2,173 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,35,292 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1486 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 321,जोधपुर में 144, बीकानेर में 112, अजमेर में 105, कोटा में 101, भरतपुर में 80, पाली में 62 मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,13,225 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

इसके साथ ही बुधवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 2,173 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,35,292 हो गयी जिनमें से 20,581 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर से 408, जोधपुर से 336, बीकानेर से 139, अलवर से 109, भीलवाड़ा से 107, उदयपुर से 101, अजमेर से 90, नागौर से 84 और कोटा से 63 शामिल हैं।

उधर, विपक्ष ने गहलोत सरकार को घेरा

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में कोरोना पीड़ितों के इलाज के प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं को संभालने में सरकार नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अस्पतालों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं करा पा रही है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ना तो बेड हैं और ना ही वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना पीड़ितों के लिए जीवनरक्षक इंजेक्शन उपलब्ध कराने का दावा कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि इसकी उपलब्धता ही नहीं है।

Tags

Next Story