Bird Flu : राजस्थान में 181 और पक्षियों की मौत, चिकन कारोबार में आई मंदी, जानिए कितने गिरे रेट

जयपुर। राजस्थान में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का कहर बढ़ता जा रहा है। राज्य में 181 और पक्षियों की मौत हो जाने से अब तक कुल 6093 पक्षियों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित हैं। पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों के 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है। पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को 134 कौवे, 13 कबूतर, 25 मोर व 9 अन्य पक्षियों की मौत हो गई। विभाग के अनुसार राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 6,093 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें 4306 कौवे, 348 मोर, 477 कबूतर तथा 962 अन्य पक्षी शामिल हैं। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के चलते बूंदी में दो और कोटा में तीन प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है। अधिकारियों के अनुसार राज्य में अब तक 59 पोल्ट्री पक्षियों की मौत हुई है। विभाग के अनुसार इसमें से जैसलमेर में पांच, कोटा में 17, बूंदी में 33 और जयपुर में चार पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो चुकी है।
23 प्रतिशत तक गिरे चिकन के दाम
राजस्थान की पोल्ट्री फार्म में अब तक बर्ड फ्लू का एक भी केस नहीं आया है, लेकिन उसके संक्रमण के खौफ ने ही चिकन कारोबार में मंदी ला दी है। बर्ड फ्लू के खौफ में राजधानी जयपुर में चिकन के दाम 23 प्रतिशत तक गिर गए हैं। साथ ही चिकन की डिमांड भी 30 प्रतिशत तक घट गई है। हालांकि, अब प्रदेश में बर्ड फ्लू का असर घट रहा है। कारोबार में छाई मंदी को लेकर जयपुर में चिकन कारोबार से जुड़े लोगों ने बताया कि, बर्ड फ्लू से पहले चिकन के रेट एवरेज 160 से 180 रुपए किलो चल रहे थे। जनवरी के पहले पखवाड़े में दाम घटकर 120 से 130 रुपए हो गए। पिछले 6 से 7 दिन से व्यापार में वापस रौनक लौटने लगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS