Rajasthan Corona Updates : 2039 नए मामले मिले, 14 और मरीजों की मौत

Rajasthan Corona Updates : 2039 नए मामले मिले, 14 और मरीजों की मौत
X
राजस्थान में कोरोना का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इस घातक बीमारी ने हर जगह तबाही मचा रखी है। चाहे आम लोग हों या नेता सभी इस संक्रमण से चिंतित हैं।

राजस्थान में कोरोना का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इस घातक बीमारी ने हर जगह तबाही मचा रखी है। चाहे आम लोग हों या नेता सभी इस संक्रमण से चिंतित हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 2039 नए मामले सामने हैं। वहीं इस बीमारी से मरनेवालों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 14 और मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के जितने नए मरीज आए उसकी तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। एक्टिव मरीजों की संख्या में भी पिछले दिनों की तुलना में कमी आई है। गुरुवार को कोरोना के 2 हजार 39 नए मरीज सामने आए वहीं 14 मरीजों की मौत दर्ज की गई। एक दिन में 2 हजार 149 मरीज कोरोना से ठीक हुए। खास बात यह है कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 21 हजार 587 रही। प्रदेश में राजधानी जयपुर सहित जोधपुर, बीकानेर, अलवर, अजमेर व उदयपुर में नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

कहां कितने केस मिले-

जयपुर में 396

जोधपुर में 313

बीकानेर 298

अलवर में 168

अजमेर में 100

बांसवाड़ 9

बांरा में 15

बाड़मेर में 10

भरतपुर में 35

भीलवाड़ा में 14

बूंदी में 22

चित्तौडगढ़़ में 29

चूरू में 78

दौसा में 38

धौलपुर में 18

डूंगरपुर में 31

श्रीगंगानगर में 58

हनुमानगढ़ में 29

जैसलमेर में 22

जालौर में 35

झुंझुनूं में 10

करौली में 7

कोटा में 57

नागौर में 41

पाली में 30

उदयपुर में 78 नए कोरोना मरीज आए हैं।

Tags

Next Story