Bharatpur Accident: भरतपुर में ट्रेलर से टकराई बस, 3 लोगों की मौत, 24 घायल

Bharatpur Accident: भरतपुर में ट्रेलर से टकराई बस, 3 लोगों की मौत, 24 घायल
X
Bharatpur Accident: राजस्थान के भरतपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं। पढ़िये रिपोर्ट...

Bharatpur Accident: राजस्थान के भरतपुर में मंगलवार रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक स्लीपर बस ने पत्थर से लदे ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 यात्री घायल हुए। हादसा होने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन फानन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में दो लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

बस झूंझुनू से ग्वालियर जा रही थी

जानकारी के मुताबिक, यह घटना चिकसाना थाना क्षेत्र की है। रात करीब दो बजे जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर एक ट्रेलर में कुछ खराबी के चलते बीच सड़क पर खड़ा था। देर रात एक स्लीपर बस झूंझुनू से ग्वालियर जा रही थी। बस ड्राइवर को अंधेरे के कारण ट्रेलर नहीं दिखा और बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस ड्राइवर, हेल्पर और एक सवारी की मौत हो गई, जबकि 24 यात्री घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दो यात्रियों को जयपुर किया रेफर

चिकसाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ विनोद मीणा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बरसो गांव के पास एक बस NH21 पर खड़े खराब ट्रेलर से टकरा गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला। चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने एक और यात्री को मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने बताया कि दो यात्रियों की हालत नाजुक बनी है, लिहाजा उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।

मृतक की पहचान

एसएचओ विनोद मीणा का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान ड्राइवर कमलेश 40 निवासी झूंझुनू, हेल्पर विजेंन्द्र सिंह 40 निवासी महलों की ढाणी झुंझुनू और यात्री बंटी मुंशीपुरा ग्वालियर हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढें:- UP: वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

Tags

Next Story