राजस्थान: 300 साल पुराने शिव मंदिर पर चला बुलडोजर, बीजेपी ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

राजस्थान (Rajasthan) में अलवर के रायगढ़ में स्थित 300 साल पुराने शिव मंदिर (Shiva temple) को गिरा दिया गया है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य की कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर निशाना साधा है। बीजेपी का कहना है कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना यही कांग्रेस पार्टी की धर्मनिरपेक्षता (सेक्युलरिजम- Secularism) है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा विकास के नाम पर राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़ा गया। करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना यही कांग्रेस का सेक्युलरिजम है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, अमित मालवीय का कहना है कि 18 अप्रैल को प्रशासन ने बिना नोटिस दिए 85 हिंदुओं की संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया। 18 अप्रैल को राजस्थान के राजगढ़ कस्बे में प्रशासन ने 85 हिंदुओं के पक्के घरों और दुकानों पर बिना सूचना के बुलडोजर चला दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, 17 अप्रैल को राजगढ़ के शिव मंदिर को तोड़ा गया है। मास्टर प्लानिंग के तहत कस्बे के गोल सर्किल से मेला का चौराहा के मध्य मार्ग में बाधा बनी दुकानों और मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। इसी क्रम में मंदिर को अतिक्रमण बताकर प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची और उसके गुंबज को तोड़ दिया। इसके बाद शिवलिंग को कटर की मदद से काटा दिया गया। इस दौरान हनुमान सेमत अन्य देवी और देवताओं की मूर्तियों की भी तोड़ा गया।
स्थानीय लोगों ने की शिकायत
बता दें कि स्थानीय लोगों ने कहा कि हम मंदिर तोड़े जाने की शिकायत लेकर कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के पास गए थे। विधायक जी ने हमसे कहा कि बोर्ड भाजपा का बनाते हो और शिकायत हमसे करते हो। लोगों ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की वजह से उनसे बदला लिया गया है। मंदिर और मकान इसी वजह से तोड़े गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS