Rajasthan Corona Updates : राजस्थान में कोरोना के कहर जारी, बीते 24 घंटे में सामने आई ये चौंकाने वाले मामले, 19 की मौत

Rajasthan Corona Updates : राजस्थान में कोरोना के कहर जारी, बीते 24 घंटे में सामने आई ये चौंकाने वाले मामले, 19 की  मौत
X
राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती प्रदेश सरकार के लिए इस बीमारी से लड़ने को लेकर बनी हुई है। राज्य में कोरोना के आंकड़े तीन हजार की संख्या से कम होने का नाम नहीं ले रहे।

राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती प्रदेश सरकार के लिए इस बीमारी से लड़ने को लेकर बनी हुई है। राज्य में कोरोना के आंकड़े तीन हजार की संख्या से कम होने का नाम नहीं ले रहे।

गुरुवार को एक बार फिर 3180 नए कोरोना संक्रमित राज्य में दर्ज किए गए। शाम को जारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो कोरोना को लेकर हालात और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है कि राज्य में एक्टिव केस 27 हजार 302 हो चुके हैं। ये अब तक के सर्वाधिक एक्टिव केस हैं।

वहीं आज एक दिन में 19 मौतें कोरोना संक्रमण के कारण दर्ज की गई हैं। अब तक कुल 2237 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं। राजधानी जयपुर इस संक्रमण में सबसे आगे है। यहां से 630 नए केस मिले हैं। जबकि राज्य के आठ जिलों में रात्रिकालीन कफ्र्यू लगाया जा चुका है। फिर भी इसका कोई असर कोरोना के आंकड़ों पर नजर नहीं आ रहा है। अब स्थिति बिगड़ती देख राज्य में आंशिक लॉकडाउन के कयास लगाए जा रहे हैं।

जयपुर और जोधपुर में आ रहे सबसे ज्यादा मामले

जोधपुर कोरोना संक्रमण में दूसरे नंबर पर चल रहा है। आज यहां से 517 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो कोटा से 260, अजमेर से 200, अलवर से 152, उदयपुर से 132, बीकानेर से 127, भीलवाड़ा से 108, श्रीगंगानगर से 97, नागौर से 95, जालौर से 89, सीकर से 78, पाली से 74, चूरू से 68, भरतपुर से 60, सिरोही से 49, झुंझुनूं से 45, हनुमानगढ़ से 42, टोंक से 40, बूंदी से 38, सवाईमाधोपुर से 37, बाड़मेर से 34, चित्तौड़गढ़ से 30, राजसमंद से 30, जैसलमेर से 29, डूंगरपुर से 24, बारां से 20, धौलपुर से 19, करौली से 18, दौसा से 14, झालवाड़ 13, बांसवाड़ा से 10 और प्रतापगढ़ से 1 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

Tags

Next Story