राजस्थान में कोरोना से 500 लोगों की मौत, जयपुर सबसे ज्यादा प्रभावित

राजस्थान में कोरोना से 500 लोगों की मौत, जयपुर सबसे ज्यादा प्रभावित
X
राजस्थान में भी अब कोरोना से संक्रमितों में इजाफा होता जा रहा है। प्रदेश में अब तक 500 लोगों की मौत दर्ज हो चुकी है। हालांकि संक्रमित मरीजों की तुलना में अन्य राज्यों के मुकाबले यहां मौत का प्रतिशत कम है।

जयपुर। देश भर में भूचाल मचाने वाला कोरोना वायरस रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पूरे देश में इस वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। सभी राज्य सरकारें इससे बचने की तरकीब में लगी हुई हैं। वहीं राजस्थान में भी अब कोरोना से संक्रमितों में इजाफा होता जा रहा है। प्रदेश में अब तक 500 लोगों की मौत दर्ज हो चुकी है। हालांकि संक्रमित मरीजों की तुलना में अन्य राज्यों के मुकाबले यहां मौत का प्रतिशत कम है। लेकिन लगातार बढ़ रहा मौत का ग्राफ प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। प्रदेश में सबसे बुरा हाल जयपुर का है यहां अब तक 172 लोगों की जान चली गई है।

सिर्फ जयपुर की बात करें तो यहां हालात सबसे खराब बने हुए हैं। 11 जुलाई तक के आंकड़ों की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा 172 लोगों की मौत दर्ज की गई। उसके बाद जोधपुर में 65, भरतपुर में 41 कोरोना मरीजों की मौत हुई। बता दें कि अब तक जयपुर, जोधपुर, भरतुर जिलों में कोरोना से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की मौतें चिंता का विषय हैं।

बता दें कि जिन मरीजों की मौत हुई है वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। इन मरीजों में ज्यादातर डायबिटीज, हृदय रोग और सांस संबंधी अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे।

Tags

Next Story