राजस्थान में 51 नए केस के साथ 5 मरीजों की मौत, बीकानेर में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

राजस्थान में गुरुवार को जारी रिपोर्ट में 51 नए संक्रमित केस सामने आए हैं। इनमें से जयपुर में 16, अजमेर में 14, झुंझुनू में 8, अजमेर, झालावाड़ और कोटा में 2-2, बारां, भरतपुर, बीकानेर, गंगानगर, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 मरीज मिला।
इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11,651 पर पहुंच गया। वहीं, राज्य में 5 और संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। इनमें से जयपुर में 2, भरतपुर, दौसा में 1-1 मरीज की मौत हुई। जबकि दूसरे राज्य से आए एक मरीज की मौत हुई।
इन मरीजों की मौत (Corona Death) के साथ कुल आंकड़ा 264 पर पहुंच गया। राज्य में कुल 11651 केस में से 8596 लोग ठीक हो चुके हैं। अब राज्य में कुल 2791 एक्टिव केस है।
पॉजिटिव के जगह स्वस्थ युवक को कराया भर्ती
बीकानेर (Bikaner) में स्वास्थ्य विभाग की एक लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को यहां के एक गांव मोमासुर में लोगों की जांच के लिए कैंप लगाया गया था। इनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके बाद पॉजिटिव युवक के बजाय किसी और युवक को ले जाकर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया। अचानक उसी रात मामला का खुलासा हुआ और मौके पर स्वस्थ युवक को अस्पताल से हटा दिया गया। फिर पॉजिटिव युवक को ले जाकर भर्ती करवाया।
कुल 33 जिले कोरोना से ग्रसित
प्रदेश (Rajasthan) में संक्रमण का कहर सबसे ज्यादा जयपुर में देखने को मिल रही है। यहां 2429 संक्रमित मरीज मिला हैं। जोधपुर में 2032 केस है, जो 47 ईरान से आए लोग शामिल है। उदयपुर में 590, कोटा में 537, अजमेर में 394, चित्तौड़गढ़ में 199, टोंक में 176, नागौर में 520, भरतपुर में 894, बांसवाड़ा में 90, पाली में 685, जालौर में 185 मरीज पाए गए हैं। जैसलमेर में 91 केस हैं, जो 14 ईरान से आए लोग शामिल है।
Also Read-ड्रोन से होगा टिड्डियों के आतंक का अंत, एक बार में 10 लीटर कीटनाशक ले जाने की क्षमता
वहीं झुंझुनूं में 96, झालावाड़ में 71, भीलवाड़ा में 122, बीकानेर में 83, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 44, धौलपुर में 43, अलवर में 51, चूरू में 85, राजसमंद में 126, सिरोही में 139, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 139, सवाई माधोपुर में 19 मरीज मिला। इसके अलावा बाड़मेर में 91, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 13, बूंदी में 1 और बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं, दूसरे राज्यों से आए 50 लोग पॉजिटिव मिले।
नए जिले में संक्रमित की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 264 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से जयपुर में सबसे ज्यादा 121, जोधपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 11, भरतपुर 10, नागौर में 8, पाली में 7, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5 संक्रमित की मौत हुई है।
चित्तौड़गढ़ में 4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 16 और लोग भी शामिल हैं, जो अन्य राज्य से आए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS