दूसरी शादी करने की जिद पर बिजली के पोल पर चढ़ा 60 साल का बुजुर्ग, बोला- दूल्हा बनाओ वरना...

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले से एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपकी भी हंसी निकल जाएगी। यहां एक 60 साल का (Second Marriage) बुजुर्ग दूसरी शादी की जिद को लेकर 11 हजार वोल्टेज वाली बिजली की लाइन के पोल पर चढ़ गया। पोल पर चढ़कर उसने मांग की मुझे फिर से दूल्हा बनाओ वरना अपनी जान दे दूंगा। इस हरकत के बाद पूरे इलाके के लोग वहां इकट्ठा हो गए और इस पूरे ड्रामे की चर्चा हर जगह फैल गई। बता दें कि पांच बच्चों का पिता 60 साल का यह (Old Man Demand) बुजुर्ग दादा और नाना भी बन चुका है। बुजुर्ग की पत्नी का देहांत 4 साल पहले हो गया था। उसके तीन बेटे और दो बेटियां हैं।
परिवार और बच्चों पर बना रहा था दबाव
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दूसरी शादी करना चाहता है, ऐसा करके वो अपने परिवार और बच्चों पर दबाव बना रहा था। इस मामले की खबर जब बुजुर्ग के परिजन और ग्रामीणों को लगी तो हर तरफ हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि जिस समय बुजुर्ग पोल पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन को पकड़ रहा था, उस वक्त तारों में करंट नहीं था। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। परिजनों ने तुरंत ही इस घटना की जानकारी मढ़ा भाऊ बिजली सब स्टेशन के कर्मचारियों को दी। बिजली विभाग एक्शन में आया और कनेक्शन को काट दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
परिजनों और ग्रामीणों के समझाने के बाद बुजुर्ग बड़ी मुश्किल से बिजली के पोल से नीचे उतरा और लोगों ने राहत की सांस ली। यह घटना रविवार की बताई जा रही है। बुजुर्ग की पत्नी का देहांत चार साल पहले हो गया था उसके तीन बेटे और दो लड़कियां हैं। पांचों बच्चों की शादी भी हो चुकी है और वो पोते, पोतियों का दादा और नाना भी बन चुका है। बावजूद इसके वो दूसरी शादी करने की जिद पर बिजली के पोल पर चढ़ गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। चार साल पहले बुजुर्ग सोबरन सिंह की पत्नी का निधन हो गया था। कई दिनों से वो दूसरी शादी करने की जिद करने लगा। बुजुर्ग सोवरन की दूसरी शादी को लेकर बच्चे तैयार नहीं हुए और विरोध करने लगे। लेकिन बीते रविवार 07 मार्च को सोबरन ने अपने बेटे और अन्य परिजनों से शादी कराने के लिए फिर से दबाव बनाने लगा। परिजनों ने फिर से मना कर दिया और आपस में झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में वो गांव के बाहर खेतों में लगे 11 केवी हाईटेंशन लाइन के बिजली के पोल पर आत्महत्या करने के लिए चढ़ गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS