Rajasthan corona update : राज्य में 645 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 80 हजार के पार

Rajasthan corona update : राज्य में 645 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 80 हजार के पार
X
राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े हर दिन कम होने की बजाय बढ़कर सामने आ रहे हैं। वहीं आज कोरोना के 645 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 80,872 हो गई है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े हर दिन कम होने की बजाय बढ़कर सामने आ रहे हैं। वहीं आज कोरोना के 645 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 80,872 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इन आंकड़ों की जानकारी दी है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर राज्य सरकार की चिंता बढ़ी हुई है। प्रदेश में कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए सख्त नियम लागू करने की आवश्यकता है। हालांकि हर दिन 500 से ज्यादा लोग रिकवर हो रहे हैं। इसके चलते एक्टिव केस की संख्या अभी 14515 ही है। इसे भले ही राहत की बात कहें, लेकिन संक्रमण की चैन ना टूटना राज्य के लोगों के लिए चिंताजनक बात है। वे महामारी की दहशत के बीच जी रहे हैं।

कुल 645 नए मरीजों में जयपुर से 127 और कोटा से 89 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं अलवर 52, जोधपुर 41, झालावाड़ से 39, पाली 36, अजमेर 30, बारां 29, बीकानेर से 29, सिरोही 28, टोंक से 24, उदयपुर से 21, नागौर से 21, डूंगरपुर से 18, झुंझुनूं से 15, भरतपुर से 13, धौलपुर से 12, सवाईमाधोपुर से 9, भीलवाड़ा से 8 और राजसमंद से 4 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है। कुल 5 मौतों में से 2 कोरोना मरीजों की मौत जयपुर में हुई। वहीं अजमेर, बीकानेर और टोंक के एक—एक मरीज की मौत दर्ज हुई है। अब तक राज्य में 1048 मरीज कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं।

Tags

Next Story