हादसा : बांध पर लड़की ले रही थी सेल्फी, पांव फिसलने से गिरी, बचाने में माता-पिता की भी डूबने से मौत

हादसा : बांध पर लड़की ले रही थी सेल्फी, पांव फिसलने से गिरी, बचाने में माता-पिता की भी डूबने से मौत
X
राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दर्दनाक हादसे से सबके होश उड़ा दिए। यहां तेजी से बढ़ते सेल्फी लेने के क्रेज ने पूरे परिवार को ही मौत के घाट उतार दिया। यहां एक बांध के पास सेल्फी लेने के दौरान पांव फिसलने से बांध में गिरी बेटी को बचाने की कोशिश में उसके माता-पिता की भी मौत हो गई।

राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दर्दनाक हादसे से सबके होश उड़ा दिए। यहां तेजी से बढ़ते सेल्फी लेने के क्रेज ने पूरे परिवार को ही मौत के घाट उतार दिया। यहां एक बांध के पास सेल्फी लेने के दौरान पांव फिसलने से बांध में गिरी बेटी को बचाने की कोशिश में उसके माता-पिता की भी मौत हो गई।

थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि गलवा बांध के पास सीमेंट के बने रैंप की ढलान पर सेल्फी लेने के दौरान एक लड़की का पांव फिसल जाने से वह बांध में गिर गई। उसे बचाने के लिए पिता और मां भी बांध में कूद गये और तीनों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां के लोगों में खौफ पैदा हो गया है। एक सेल्फी के चक्कर ने पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया। पुलिस को बांध के पास दंपती की स्कूटी, दो मोबाइल, मास्क और चप्पलें मिली हैं।

घटना के करीब 1 घंटे बाद गलवा बांध में एक किसान ने मां-बेटी की लाश तैरते हुए देखी। उनकी लाशों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतकों की पहचान मानसिंह नरूका (45), उनकी पत्नी संजू कंवर (43) और पुत्री लविता उर्फ तनू (17) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम जारी है।

Tags

Next Story