राजस्थान : माकन ने उपचुनाव में जताया जीत का भरोसा, आज तय होंगे कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए फाइनल नाम

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पार्टी के राजस्थान प्रभारी अजय माकन (Ajay Makan) ने सोमवार को विश्वास जताया कि पार्टी राज्य की तीन विधानसभा सीटों (Vidhansabha Seats) के लिए अगले महीने होने वाले उपचुनाव (by-elections) में जीत दर्ज करेगी। प्रदेश की तीन सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ के उपचुनावों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए फाइनल नाम आज तय होंगे। राज्य की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हाल ही में राज्य सरकार ने बहुत शानदार बजट पेश किया है जिसका फायदा भी पार्टी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पर्यवेक्षक, प्रभारी मंत्री व अन्य लोग कई हफ्तों से काम कर रहे हैं। उपचुनाव की तैयारियों में हम आगे हैं और पार्टी सभी सीटों पर उपचुनाव जीतेगी।
माकन उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए विचार विमर्श करने सोमवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि विचार विमर्श के बाद नामों का पैनल मंजूरी के लिए पार्टी आलाकमान को भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ पर उप चुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा।
शाम 4 बजे से आयोजित होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन, सह प्रभारी तरुण कुमार और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा शामिल होंगे। बैठक में उपचुनाव के प्रभारी फीडबैक और मंथन बैठकों के जरिए तैयार किए गए पैनल प्रदेश प्रभारी अजय माकन के समक्ष रख रखेंगे, जहां पर माकन पीसीसी पदाधिकारियों और उपचुनाव के प्रभारियों से चर्चा कर तीनों सीटों पर सिंगल नाम तय करेंगे। इसके बाद मकान अपने साथ सिंगल नामों की सूची लेकर दिल्ली चले जाएंगे और कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपेंगे जहां से सिंगल नामों पर एआईसीसी की मुहर लगने के बाद सूची जारी की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS