अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, भारी सुरक्षा के साथ अजमेर लाया गया

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी कर फरार हुए अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) के खादिम गौहर चिश्ती (Gauhar Chishti) को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। चिश्ती को बीते गुरुवार को तेलंगाना के हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद चिश्ती को हैदराबाद (Hyderabad) से जयपुर (Jaipur) लाया गया। फिर जयपुर हवाई अड्डे (Jaipur airport) से भारी सुरक्षा के साथ गौहर चिश्ती को अजमेर (Ajmer) लाया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, गौहर चिश्ती और उनके सहयोगी मुनव्वर को अजमेर के किशनगंज पुलिस स्टेशन ले जाया गया और आज अदालत में पेश किया जाएगा। अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने कहा कि गौहर चिश्ती को पुलिस ने तेलंगाना के हैदराबाद से गिरफ्तार किया। गौहर ने 17 जून को दरगाह के बाहर आपत्तिजनक नारे लगाए थे। एक वीडियो में मौलवी को अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में कथित तौर पर नारे लगाते हुए देखा गया था। दरगाह के तीन खादिम (मौलवी) गौहर चिश्ती, आदिल चिश्ती और सरवर चिश्ती ने नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है।
बता दें कि अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सैयद सरवर चिश्ती ने अपनी भड़काऊ टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया था, उनके बेटे सैयद आदिल चिश्ती ने हिंदू देवताओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक बयान दिया था। एक वीडियो क्लिप में आदिल चिश्ती को हिंदू देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है। उनका आपत्तिजनक बयान निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की पृष्ठभूमि के खिलाफ आया था। नूपुर के बयान से पूरे देश में व्यापक हिंसक विरोध हुआ था और कुछ खाड़ी देशों ने बयान की भी निंदा की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS