महिला का शव ले जा रही एंबुलेंस पानी में बही, नाबालिग की मौत, पिता लापता

जयपुर। राजस्थान के टोंक (Tonk) जिले के बरौनी थाना क्षेत्र में मंगलवार तडके महिला का शव लेकर जा रही एक एंबुलेंस (Ambulance) पानी के तेज बहाव में बह गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि उसके पिता लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है। वहीं, एंबुलेंस के चालक व एक अन्य व्यक्ति को एसडीआरएफ (SDRF) ने बचा लिया। थानाधिकारी दातारसिंह ने मंगलवार को बताया कि रामजीलाल (45) अपनी पत्नी गीता देवी (42) के शव को एंबुलेंस से टोंक में अपने गांव ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में रामजीलाल के साथ उनका पुत्र अंकित (12) व एक अन्य रिश्तेदार भी सवार था। सिंह ने बताया कि सिरसी गांव के पास एंबुलेंस पानी के तेज बहाव में बह गई और उसमें भरे पानी में डूबने से अंकित की मौत हो गई जबकि रामजीलाल लापता है और उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस के पानी में बहने पर उसका चालक और रामजीलाल का रिश्तेदार कांच तोडकर वाहन की छत पर चढ गये और उन दोनों को राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया। सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।
अधर एक कार नाली में बही, दो की मौत
यहां खण्डार क्षेत्र में भैंरूपुरा नाले पर सोमवार देर रात लहसोड़ा जा रही पांच सवारियों से भरी कार पानी के तेज बहाव में बह गई। इसमें दो बेटों की मौत हो गई। जबकि उनका पिता एवं एक अन्य पुत्र व साढू ने जैसे-तैसे जान बचाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS