Amit Shah In Ajmer: अमित शाह का कांग्रेस पर प्रहार, बोले- राशन घोटाला करने वाले राजस्थान का भला कभी नहीं कर सकते

Amit Shah Ajmer Rally: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों के दिग्गज प्रदेश में लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को अजमेर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। गृहमंत्री ने गहलोत सरकार पर 250 करोड़ के घोटाले समेत कई बड़े आरोप भी लगाए।
गृह मंत्री ने गहलोत सरकार पर लगाए ये आरोप
अजमेर के विजयनगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गहलोत सरकार ने काली-सिंध बांध के नाम पर 250 करोड़ रुपये का घोटाला किया। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने राशन में भी 1000 करोड़ रुपये का घपला किया। उन्होंने कहा कि जो गरीबों के राशन तक खा जाता है, वो कभी राजस्थान का भला नहीं कर सकता है। इन्होंने पूरे राजस्थान को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बनाकर रखा है, इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है।
'पांच साल में कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया'
गृह मंत्री ने कहा कि आने वाले चुनाव में जब वोट डालने जाएंगे, तो ये मत सोचिएगा कि किसी को विधायक बनाने जा रहे हैं, बल्कि ये सोचिएगा कि भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि आपका एक वोट पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए है। आपने पांच साल तक कांग्रेस की सरकार देखी है, इन पांच साल में कांग्रेस ने सबसे बड़ा काम भ्रष्टाचार करने का काम किया है।
'कांग्रेस राम मंदिर के मुद्दे को अटका रही थी'
अमित शाह ने कहा कि गहलोत सरकार ने वोटबैंक की राजनीति के लिए राजस्थान में सभी सीमाएं लांघ दी हैं। उदयपुर में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हत्या हुई, लेकिन इनके मुंह से एक शब्द तक नहीं निकला। इन्होंने राजस्थान को दंगों का प्रदेश बना दिया है।
शाह ने आगे कहा कि देश आजाद हुआ तब से कांग्रेस, अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को अटका रही थी, लटका रही थी, भटका रही थी। जब मोदी 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री बने तो राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ। अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है और 22 जनवरी, 2024 को मोदी प्राण प्रतिष्ठा भी करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सबका साथ सबका विकास होना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए बंपर वोटिंग करें।
ये भी पढ़ें:-Telangana में सीएम केसीआर पर बरसे राहुल गांधी, बोले- इस बार मुकाबला दोराला तेलंगाना और प्रजाला तेलंगाना के बीच...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS