राजस्थान में खूब कहर बरपा रहा कोरोना, मरनेवालों की संख्या बढ़कर 3400 के करीब पहुंची, जयपुर में हालात बदतर

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Rajasthan Corona Virus) कहर बनकर लोगों पर टूट रहा है। प्रदेश में हालत यह है कि लोगों के दिलों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर तेजी (Second Wave) से फैलने के कारण प्रदेश में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या तीन हजार चार सौ के करीब पहुंच गई। चिकित्सा विभाग (medical Department) की और से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना से अब तक 3389 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। इनमें सर्वाधिक 592 लोगों की मौत राजधानी जयपुर (Jaipur) में हुई है। इसी तरह जोधपुर (jodhpur) में 423, अजमेर (Ajmer) में 245, कोटा (Kota) में 233, उदयपुर (Udaipur) में 203, बीकानेर (Bikaner) में 191, भरतपुर (Bharatpur) में 126, सीकर (Sikar) में 115, पाली (Pali) में 122 एवं नागौर (Nagaur) में 113 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
इन जिलों में मरनेवालों का आंकड़ा 100 से कम
इसके अलावा प्रदेश में शेष प्रत्येक जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा सौ से कम ही रहा जहां अलवर में इससे 90, राजसमंद 64, बाड़मेर एवं झुंझुनूं में 61-61, जालौर में 60, चित्तौडगढ़ 57, चूरू में 49, भीलवाड़ा 47, बांसवाडा, डूंगरपुर, एवं गंगानगर में 45-45, झालावाड़ 43, बांरा एवं टोंक में 40-40, सिरोही एवं सवाईमाधोपुर में 33-33, दौसा 31, धोलपुर 30, करौली 26, प्रतापगढ़ एवं जैसलमेर में 25-25, बूंदी 23 तथा हनुमानगढ़ 14 मौतें हो चुकी है। राज्य में कोरोना से सबसे कम मौतें हनुमानगढ़ में हुई हैं।
राजस्थान से बाहर के 39 लोग भी शामिल
राजस्थान में राज्य के बाहर के 39 लोगों की भी कोरोना से मौत हुई। राज्य के बाहर के 337 मरीज सामने आये, जिनमें 298 स्वस्थ हो गए। प्रदेश में दूसरी लहर के कारण गत एक अप्रैल से अब तक 571 मौतें हो चुकी है। इसका कहर जारी है और नए मामलों में हमेशा बढ़ोत्तरी हो रही है और एक दिन में पन्द्रह हजार के आस पास पहुंच गए इससे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर चार लाख 67 हजार 875 हो गई वहीं सक्रिय मरीजों का आंकड़ा एक लाख सात हजार 157 पहुंच गया। हालांकि अब तक तीन लाख 57 हजार 329 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS