गहलोत ने केंद्र सरकार को घेरा, बोले- लोकतंत्र में बराबर की लड़ाई नहीं होगी तो लोकतंत्र मजबूत कैसे होगा

गहलोत ने केंद्र सरकार को घेरा, बोले- लोकतंत्र में बराबर की लड़ाई नहीं होगी तो लोकतंत्र मजबूत कैसे होगा
X
चूरू के सूजानगढ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल के नामांकन के अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोंधित करते हुए गहलोत ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे अमीर पार्टी है। उन्हेांने कहा कि उन्हें उम्मीद थी की उच्चतम न्यायालय चुनावी बॉंड प्रतिबंध कर देगा लेकिन नहीं किया।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने चुनावी बांड (Electoral bond) पर केन्द्र सरकार (Central Government) को घेरते हुए मंगलवार को कहा कि लोकतंत्र (Democracy) में अगर बराबर की लड़ाई नहीं होगी तो सब तरफ से लोकतंत्र मजबूत कैसे होगा। चूरू के सूजानगढ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल के नामांकन के अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोंधित करते हुए गहलोत ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे अमीर पार्टी है। उन्हेांने कहा कि उन्हें उम्मीद थी की उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) चुनावी बॉंड प्रतिबंध कर देगा, लेकिन नहीं किया। गहलोत ने कहा कि कोई इंडस्ट्री अगर 100 करोड़ कर बांड लेती है तो 95 करोड़ रुपये भाजपा को देती है और बाकी पांच करोड़ रूपये कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, बसपा में बांटती है।

उन्होंने कहा कि आप कल्पना कीजिये लोकतंत्र में अगर बराबर की लडाई नहीं होगी तो लोकतंत्र मजबूत कैसे होगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये आवश्यक है कि विपक्षी पार्टी मजबूत रहे। हम भी राजस्थान में साथ देते है विपक्ष का , अगर वो तथ्यों के आधार पर सरकार की आलोचना करते है तो हमें खुशी होती है क्योंकि हमें उसे इम्प्रूव करने का मौका मिलता है।

किसानों मुद्दे पर मोदी सरकार को लिया आड़ों हाथ

उन्होंने किसानों के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसानों के आर्शीवाद से आप जीत कर आये हो, संसद में भारी बहुमत मिला लेकिन सरकार आंदोलनरत किसानों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है.. जिद पर अड़ी हुई है। उन्होंने केन्द्र सरकार से किसानों और विपक्षी पार्टियों से बात करने का अनुरोध करते हुए कहा कि संसद में इस पर बहस करा कर नया बिल लेकर आए। उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस माहौल में केन्द्र सरकार इन बिलों (कानूनों) को लागू कर ही नहीं पायेगी, कितनी भी कोशिश करले लागू नहीं कर पायेंगे।

पायलट ने दिलाया भरोसा- तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को विश्वास व्यक्त किया कि राज्य में तीनों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य असम में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। पायलट ने मंगलवार को सुजानगढ़, सहाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित नामांकन रैलियों को संबोधित किया। सुजानगढ़ में पायलट ने कहा कि राज्य में तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है और तीनों पर कांग्रेस जीतेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस प्रकार हमारी सरकार ने काम किया, क्षेत्र को आगे ले जाने का जो दायित्व निभाने का काम किया है उसमें आप लोग भी भागीदार बनेंगे। उन्होंने दावा किया कि असम में सत्ता परिवर्तन होगा और वहां पर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

Tags

Next Story