अशोक गहलोत का बड़ा दावा, बोले- BJP वाले बौखला गए... हम दोबारा सत्ता में वापसी करने जा रहे

अशोक गहलोत का बड़ा दावा, बोले- BJP वाले बौखला गए... हम दोबारा सत्ता में वापसी करने जा रहे
X
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस बीच सीएम गहलोत ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस दोबारा सत्ता में वापसी करने जा रही है।

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है। चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता धुंआधार प्रचार में लगे हैं। भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर जमकर हमलावर हैं। दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने झुंझुनूं में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के विकास कार्य को देखकर वे (BJP) बौखला गए हैं। राज्य में दोबारा से हमारी सरकार बनने जा रही है।

गहलोत ने कहा- राजस्थान की चर्चा हर राज्य में

झुंझुनूं में मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार भी राजस्थान की जनता ने अपना मन बना लिया है। राज्य में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हर घर में आपको सरकारी योजना का लाभ उठाने वाला लाभार्थी मिलेगा। हमने सिर्फ गरीबों के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए 100 यूनिट बिजली मुफ्त की है। इससे गरीबों का बिजली बिल जीरो आता है। राजस्थान की चर्चा हर राज्य में हो रही है। इससे ये (BJP) बौखलाए हुए हैं।

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस की कांटे की टक्कर

बता दें कि इससे पहले अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के स्कीमों की तारीफ करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह गारंटी देनी चाहिए। अगर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती है, तो कांग्रेस सरकार की स्कीमों को बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह गारंटी राजस्थान की जनता देकर ही वोट मांगना चाहिए। सनद रहे कि हालही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। जबकि राजस्थान में क्लोज फाइट है।

ये भी पढ़ें:- Sankalp Saptah: पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले- सरकार सब कर लेगी इस सोच से हमें बाहर आना है

Tags

Next Story