सीएम अशोक गहलोत ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख लोगों से की सावधान रहने की अपील, बोले- लापरवाही पड़ सकती है भारी

सीएम अशोक गहलोत ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख लोगों से की सावधान रहने की अपील, बोले- लापरवाही पड़ सकती है भारी
X
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए सोमवार को लोगों से सावधान रहने की अपील की।

जयपुर। देश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। कई बड़े राज्यों में और खासकर केरल में कोरोना के आंकड़े डराने वाले साबित हो रहे हैं। इसी स्थिति को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus in India) के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए सोमवार को लोगों से सावधान रहने की अपील की। गहलोत ने ट्वीट किया कि भारत में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के उपचाराधीन मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और पिछले सात दिनों में उपचाराधीन मामलों की संख्या में 55000 से अधिक की वृद्धि हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी बढ़ कर 2.41 फीसदी पर पहुंच गया है। यह बढ़ोत्तरी चिंता का विषय है।'

मुख्यमंत्री के अनुसार, केरल में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आना गंभीर विषय है। केरल में रात्रिकालीन कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया गया है। अमेरिका (America), इस्राइल (Israel), ब्रिटेन (Britain), ईरान (Iran), मलेशिया (Malaysia), फिलीपीन (Philipeen) व जापान (Japan) सहित दुनिया के कई देशों के कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। न्यूजीलैंड (Newzealand) में पूर्ण लॉकडाउन (Complete lockdown) किया गया है। उन्होंने लिखा है कि प्रदेश और देश में आगे स्थिति न बिगड़े तथा तीसरी लहर न आ सके इसके लिए हम सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है।

Tags

Next Story