गहलोत ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर जताया संतोष, बोले- हालात को काबू में रखना हमारे हाथ में

गहलोत ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर जताया संतोष, बोले- हालात को काबू में रखना हमारे हाथ में
X
गहलोत ने ट्वीट किया कि पिछले कुछ सप्ताह से राज्य में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 20 के आसपास बनी हुई है। अगस्त माह में प्रदेशभर में कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी मृत्यु नहीं हुई है जो काफी संतोषजनक है।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan cm ashok gehlot) ने राज्य में कोरोना वायरस (rajasthan corona virus) की स्थिति पर संतोष जताते हुए कहा कि हालात को काबू में रखना हमारे हाथ में ही है और लोग कोविड-19 रोधी टीका (covid-19 vaccination) अवश्य लें। गहलोत ने ट्वीट किया कि पिछले कुछ सप्ताह से राज्य में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 20 के आसपास बनी हुई है। अगस्त माह में प्रदेशभर में कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी मृत्यु नहीं हुई है जो काफी संतोषजनक है।

राज्य में अब 153 मरीज उपचाराधीन

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिलहाल सिर्फ 153 उपचाराधीन मामले हैं एवं ठीक होने की दर 99 प्रतिशत से भी अधिक है। इससे पता चलता है कि प्रदेश में फिलहाल कोरोना वायरस पूरी तरह से काबू में है। स्थिति नियंत्रण में रखना हमारे हाथ में ही है। गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर (third wave of corona virus) ना आए इसलिए प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोग घर से बाहर हमेशा मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाएं रखें एवं हाथ धोएं तथा अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि आजकल लक्षण दिखने पर भी लोग जांच नहीं करवाते। ऐसा ना करें एवं कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर जांच अवश्य करवाएं। यदि हम प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो राज्य में कोरोना वायरस की तीसरी लहर नहीं आ सकेगी।

Tags

Next Story