Rajasthan Crisis: अशोक गहलोत बोले - वो लोगों को डरा धमका रहे हैं लेकिन कुछ काम नहीं करेगा, सत्य की ही होगी जीत

Rajasthan Crisis: राजस्थान सियासी संकट में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में अशोक गहलोत ने आज ऑडियो टेस्ट के मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो लोगों को डरा धमका रहे हैं, लेकिन कुछ काम नहीं करेगा। अंत में सत्य की ही जीत होगी।
सबको पता है कि वॉयस किसकी है
अशोक गहलोत ने कहा है कि अगर उन्हें राजस्थान सरकार पर भरोसा नहीं है, तो वो वॉयस टेस्ट के लिए अमेरिका की एफएसएल एजेंसी में ऑडियो टेप भिजवा सकते हैं। केंद्रीय मंत्री, एमएलए और एमपी भाषण देते हैं। इसलिए हर आदमी उनकी आवाज से परिचित है।
पहला रिएक्शन होगा- नहीं है मेरी आवाज
अशोक गहलोत ने कहा कि अमेरिका में वॉयस टेस्ट करवाने के बाद भी उनका पहला यही रिएक्शन होगा - ये मेरी आवाज नहीं है। गहलोत ने कहा कि वो लोगों को धमकी दे रहे हैं। लेकिन कुछ काम नहीं करने वाला। सत्य की हमेंशा जीत होती है।
Still, the first reaction always is 'it wasn't my voice'. They are also threatening people. Nothing is going to work. Satyamev Jayate: Rajasthan CM Ashok Gehlot https://t.co/gDCMK9doDj
— ANI (@ANI) July 23, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS