Rajasthan Crisis: अशोक गहलोत बोले, बीजेपी के इशारों पर खेल रहे सचिन पायलट

Rajasthan Crisis: अशोक गहलोत बोले, बीजेपी के इशारों पर खेल रहे सचिन पायलट
X
Rajasthan Crisis: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि बीजेपी ने जिस तरीके से कर्नाटक और मध्यप्रदेश में राजनीतिक साजिश रची, वैसा ही खेल वो राजस्थान में खेल रही है।

Rajasthan Crisis: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के मामले में बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने जिस तरीके से कर्नाटक और मध्यप्रदेश में राजनीतिक साजिश रची, वैसा ही खेल वो राजस्थान में खेल रही है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट भी बीजेपी के इशारों पर ही चल रहे हैं।

कांग्रेस का कोई विधायक बहुमत साबित करने की मांग नहीं करेगा

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का कोई भी विधायक बहुमत साबित करने की बात क्यों करेगा? अगर उसे किसी मंत्री से परेशानी है तो उसे हटाने की बात रख सकता है। या फिर विधायक दल की बैठक बुलाकर अपनी मांगों को पार्टी के सामने रख सकता है। लेकिन सचिन पायलट ने जिस तरीके से फ्लोर टेस्ट की मांग की है, ये साफ दिखाता है कि वो बीजेपी के इशारों पर खेल रहे हैं।

मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान की सरकार गिराने की साजिश

गहलोत ने कहा कि जिस तरीके से मध्यप्रदेश की सरकार को गिराने की साजिश रची गई थी, उसी तरीके से राजस्थान में भी षड्यंत्र चल रहा है। वही लोग राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश में हैं, जिन्होंने मध्यप्रदेश की सरकार गिराई। उन्होंने कहा कि इन सब में सचिन पायलट की भागीदारी कुछ भी नहीं है। वो सिर्फ वही कर रहे हैं, जो भाजपा उनसे करवा रही है।

Tags

Next Story