पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर गहलोत ने केंद्र को घेरा, बोले- महंगाई के लिए मोदी सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार

जयपुर। देश में महंगाई की मार से आमजन में हाहाकार मचा हुआ है। लगभग हर चीज खासकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तो रिकॉर्ड ही बना डाला है। पूरे देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसा लगता नहीं है कि तेल के दाम अभी गिरने वाले हैं। विपक्ष भी केंद्र सरकार पर इस मुद्दे को लेकर हमलावर होता दिख रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के लिए बृहस्पतिवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद इस बढ़ोतरी को न्यायसंगत नहीं ठहरा सकती।
केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है जिससे महंगाई बढ़ रही है। जनता जानना चाहती है की ये आग कब बुझेगी? कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने को मोदी सरकार के कैसे भी न्यायसंगत नहीं ठहरा पाएगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 8, 2021
गहलोत ने ट्वीट किया कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है जिससे महंगाई बढ़ रही है। जनता जानना चाहती है की ये आग कब बुझेगी? गहलोत ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने को मोदी सरकार किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं ठहरा पाएगी।
श्रीगंगानगर में पेट्रोल 111 रुपये के पार
तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। जुलाई के महीने में पांचवीं बार दामों में इजाफा करते हुए आज पेट्रोल के दामों में 37 पैसे और डीजल के दाम 9 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गये हैं। इसके साथ राजस्थान के श्रीगंगानगर में ऑर्डिनरी पेट्रोल 111.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि प्रीमियम पेट्रोल 115.17 रुपये प्रति लीटर की दर पर जा पहुंचा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS