Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कांग्रेस और BJP में छिड़ी जुबानी जंग, जानें किसने क्या कहा

Raja sthan Assembly Election 2023: निर्वाचन आयोग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी हैं। इस बीच राजस्थान के कांग्रेस और बीजेपी ने जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर है और चुनाव को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है। आइये जानते है कि किसने क्या कहा..,
कांग्रेस का दावा बीजेपी में फूट
विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी पार्टी के ही नेताओं पर ही आक्रामक है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को बार-बार ये जाकर बताना पड़ रहा है कि हमारा कोई चेहरा नहीं होगा। इसका साफ इसका मतलब ये है कि भाजपा में अंदरूनी फूट है। दूसरी तरफ कांग्रेस में ऐसी कोई बात नहीं है। कांग्रेस एकजुटता के साथ काम करती हैं, हम अब जनता के बीच जाकर राजस्थान सरकार के सभी कामों को बताएंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि राजस्थान की जनता कांग्रेस की सरकार को दोहराएगी।
काम किया दिल से, कांग्रेस फिर से
वहीं, राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान चुनाव की घोषणा पर मीडिया से बातचीत में कहा मैं राज्य की जनता से अपील करता हूं कि आप एक तरफ कांग्रेस और दूसरी तरफ भाजपा के केंद्र के काम को रखकर तुलना कीजिए। अगर कांग्रेस का काम अच्छा हो कांग्रेस के साथ आएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने काम किया। हमने जो काम किया है वह लोगों को दिख रहा है। उन्होंने एक स्लोगन को दोहराते हुए कहा कि, काम किया दिल से, कांग्रेस फिर से। उन्होंने आगे कहा कि हमें 100% उम्मीद है कि राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी।
सचिन पायलट का बयान
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जनता अपना निर्णय सुनाने के लिए उतारू है। कांग्रेस पार्टी मुस्तैदी से चुनाव मैदान में तैयार खड़ी है। मुझे पूरा विश्वास है कि जो पिछले 25-30 साल में नहीं हुआ वो इस बार होगा और कांग्रेस राजस्थान में फिर से सरकार बनाएगी।
सभी राज्यों में BJP सरकार बनाएगी: नड्डा
चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होेते ही भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि भारी बहुमत से सभी राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी।
बीजेपी ने पूछे बड़े सवाल
उधर बीजेपी ने भी चुनाव की घोषणा पर बयान दिया है। राजस्थान के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया, चुनाव के बाद पता चल जाएगा कि कौन कितने पानी में हैं। उन्होंने कहा कि आपके कर्म जनता के सामने आने वाले हैं। आप न तो नारी की सुरक्षा कर पाए और न ही किसानों के साथ न्याय कर पाए। उन्होंने राजस्थान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान की मर्यादाओं को तार-तार किसने किया? राजस्थान के विकास को अवरूद्ध किसने किया? राजस्थान में तुष्टिकरण किसने किया? आज किसानों और युवाओं की आत्महत्या का जिम्मेदार कौन है? उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है कि इस नकारा सरकार की विदाई तय करनी है।
ये भी पढ़ें:- Assembly Election 2023: राजस्थान, मध्यप्रेदश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हुआ विधानसभा चुनाव का ऐलान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS