भरतपुर ट्रिपल मर्डर से दहला, पड़ोसी ने मामूली विवाद में तीन सगे भाइयों को उतारा मौत के घाट

राजस्थान के भरतपुर जिले का सिकरौर गांव शनिवार रात ट्रिपत मर्डर के चलते दहल गया। पड़ोसी ने एक परिवार के सदस्यों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें तीन सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो महिला समेत तीन सदस्य बुरी तरह घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी और उसके साथी मौके से फरार हो गए। फायरिंग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक पूछताछ में इस वारदात के पीछे जो वजह सामने आ रही है, वो महज छोटी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरतपुर के कुम्हेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिकरौर गांव में रहने वाले लाखन का अपने पड़ोसी गजेंद्र से विवाद हुआ था। पुलिस ने बताया कि दोनों 24 नवंबर को शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ। इस विवाद के चलते गजेंद्र ने लाखन को थप्पड़ मार दिया। ग्राम सरपंच ने दोनों लोगों को शांत कराकर समझौता करा दिया था। बावजूद इसके लाखन रंजिश पाले था।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब एक बजे लाखन अपने साथियों के साथ गजेंद्र के घर पहुंचा और जो भी सामने दिखा, उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें गजेंद्र, उसके भाई ईश्वर और समंदर की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके गजेंद्र की पत्नी माया, बेटा टेनपाल और टेनपाल की पत्नी रवीना गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज आरबीएम अस्पताल भरतपुर में चल रहा है।
गांव में सुरक्षा बल तैनात
इस वारदात के बाद से गांव में तनाव बना है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ितों के बयान दर्ज किया जा चुका है। जल्द आरोपियों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS