भूपेंद्र सिंह यादव आरपीएससी के नये अध्यक्ष नियुक्त, अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति

भूपेंद्र सिंह यादव आरपीएससी के नये अध्यक्ष नियुक्त, अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति
X
राज्य सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के नये अध्यक्ष और चार सदस्यों की बुधवार को नियुक्ति की। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर अवकाश ग्रहण करने वाले राज्य पुलिस के पूर्व महानिदेशक (डीजीपी) डॉ भूपेंद्र सिंह को आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

जयपुर। राज्य सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के नये अध्यक्ष और चार सदस्यों की बुधवार को नियुक्ति की। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर अवकाश ग्रहण करने वाले राज्य पुलिस के पूर्व महानिदेशक (डीजीपी) डॉ भूपेंद्र सिंह को आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया है। कार्मिक विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया। राज्यपाल ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। आयोग के नवनियुक्त सदस्य हैं- बाबूलाल कटारा, डॉ मंजू शर्मा, डॉ संगीता आर्य और जसवंत राठी। यादव की बतौर आरपीएससी चेयरमैन की नियुक्ति के लंबे समय से कयास लगाये जा रहे थे। आज उन कयासों पर राज्यपाल की मुहर लग गई है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी निुयक्ति के आदेश जारी कर दिये हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दीपक उप्रेती भी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

यादव का बतौर राजस्थान पुलिस महानिदेशक अभी आठ माह का कार्यकाल बाकी था। लेकिन उन्होंने पिछले दिनों वीआरएस के लिये आवेदन किया था। उसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया था। वहीं यादव के स्थान पर अभी स्थायी पुलिस महानिदेशक की निुयक्ति नहीं की गई है। यादव की आरपीएससी चेयरमैन के रूप में नियुक्ति के बाद अब डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार डीजी (क्राइम) एमएल लाठर को सौंपा गया है। इसके भी आदेश जारी कर दिये गये हैं। यादव की आरपीएससी चेयरमैनशीप के साथ ही पहले एमएल लाठर को भी डीजीपी बनाये जाने की चर्चायें काफी रही। लाठर का नाम डीजीपी पद के लिये तय माना जा रहा था।

Tags

Next Story