राजस्थान में दो लाख से अधिक शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, सरकार ने थर्ड ग्रेड के तबादले का खोला रास्ता, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान में दो लाख से अधिक शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, सरकार ने थर्ड ग्रेड के तबादले का खोला रास्ता, ऐसे करें आवेदन
X
खुद शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh dotasra) ने इस संबंध में ट्वीटर पर जानकारी दी। शिक्षक 18 से 25 अगस्त तक आवेदन (Application) कर सकेंगे। आवेदन शाला दर्पण पर online किए जाएंगे।

जयपुर। करीब तीन साल से तबादलों का इंतजार कर रहे प्रदेश के तकरीबन सवा लाख शिक्षकों (Rajasthan Teachers) को स्वतंत्रता दिवस के दिन सरकार ने खुशखबरी दी है। शिक्षा विभाग (Education Department) ने थर्ड ग्रेड शिक्षकों (third grade teachers) के तबादले (Transfer) करने का निर्णय लिया है। खुद शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh dotasra) ने इस संबंध में ट्वीटर पर जानकारी दी। शिक्षक 18 से 25 अगस्त तक आवेदन (Application) कर सकेंगे। आवेदन शाला दर्पण पर online किए जाएंगे।

कब कर सकेंगे आवेदन

18 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से 25 अगस्त रात 12 बजे तक शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Rajasthan government schools) में बड़ी संख्या में ऐसे तृतीय श्रेणी शिक्षक कार्यरत हैं जो सालों से अपने गृह जिले में जाने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि शिक्षामंत्री और शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि प्रतिबंधित जिलों से तबादले होंगे या नहीं। इतना ही नहीं शिक्षा सेवा नियमों में हुए बदलाव के बाद अब जिला परिषद में कार्यरत थर्ड ग्रेड शिक्षक अब शिक्षा विभाग में आ सकेंगे।

बिना पॉलिसी होंगे तबादले

बता दें कि राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh dotasra) लगातार इस बात पर जोर देते आए थे कि तृतीय क्षेणी के शिक्षकों के ट्रांसफर तबादला नीति लागू किए जाने के बाद ही किए जाएंगे। लेकिन अब जबकि इन शिक्षकों से भी आवेदन मांगे गए हैं तो यह तय है कि तबादले बिना तबादला नीति लागू किए ही किए जाने हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट शालादर्पण पर थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए जो लिंक दिया जाएगा। उस पर क्लिक कर शिक्षकों को अपनी जानकारी भरनी होगी। शिक्षामंत्री ने स्पष्ट कहा है कि रिक्त सीट और जरूरत के आधार पर ही तबादले किए जाएंगे। इससे पहले भाजपा सरकार में एक बार तबादले हुए थे।

Tags

Next Story