Bikaner: बारातियों से भरी बस की ट्रेलर से टक्कर, 30 से ज्यादा घायल

Bikaner: बारातियों से भरी बस की ट्रेलर से टक्कर, 30 से ज्यादा घायल
X
Bikaner Accident: राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में जयपुर हाईवे (Jaipur Highway) पर बरातियों को लेकर जा रही एक बस की टक्कर ट्रेलर से हो गई। इस हादसे में 30 से अधिक बाराती घायल हो गए।

Bikaner Accident: राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में जयपुर हाईवे (Jaipur Highway) पर शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा (Accident) हुआ है। यहां बरातियों को लेकर जा रही एक बस की टक्कर ट्रेलर से हो गई। इस हादसे में 30 से अधिक बाराती घायल हो गए, जबकि इसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे बाद हाईवे (Highway) पर लंबा जाम लग गया। इस हादसे की सूचना पुलिस (Police) को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया।

इस हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर-जोधपुर बाइपास रोड़ पर बारातियों से भरी बस और ट्रेलर में टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गई। इसके बाद लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें:- पूर्वांचल Expressway पर भीषण हादसा, ट्रैक्टर से टकराई बोलेरो, 5 की मौत

वहीं, इस हादसे को लेकर जेएनवीसी थानाधिकारी ने बताया कि बारातियों से भरी बस रिडमलसर से नापासर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस बाइपास पर नोखा की तरफ से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर भारी जाम लग गया। इस हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर रोड़ से जाम खुलवाया। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story